in

Some Tips May Be Useful For Cleaning Hair | जानिए


गर्मी के मौसम में बालों की देखभाल से हर कोई परेशान रहता है.

बालों से चिपचिपापन, धूल-मिट्टी को दूर करना चिंता रहती है.

गर्मी के मौसम में बालों की देखभाल सबके लिए चिंता का कारण रहता है. कुछ नुस्खे अपनाकर आप अपनी चिंता को दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत और बड़ी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है. बस चंद उपाए पर अमल कर आप बालों के चिपचिपेन को दूर कर सकते हैं.

  • सबसे पहले बालों को साफ रखने का खास ख्याल रखें. गर्मी में पसीने से बाल गंदे हो जाते हैं. जिससे बाद में समस्या भी पैदा हो सकती है.
  • बहुत ज्यादा कंडीशन्ड के इस्तेमाल से बचें. बालों को हफ्ते में तीन बार किसी माइल्ड शैंपू से धोएं.
  • अगर बाहर निकल रहे हैं तो बालों को ढंक लें. इससे आपके सिर पर सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणें नहीं पड़ेगी.
  • जहां तक हो सके बालों को खुला रखने से परहेज करें. इसके लिए कई टॉप हेयर स्टाइल या पोनी टेल बनाएं.
  • अगर आपके बाल तैलीय हैं तो हर दूसरे दिन बाल धो सकते हैं. बालों की जड़ों में 20 मिनट तक नींबू का रस लगाकर रहने दें. फिर ठंडे पानी से धो लें.
  • सिर में आंवला का इस्तेमाल करने से भी बालों की खूबसूरती बनी रहती है. बालों में कंघी बार-बार करने से उसके अंदर जमे धूल-मिट्टी साफ हो जाएगी.
  • शैंपू का ज्यादा इस्तेमाल बालों को शुष्क कर देता है. इसलिए अच्छी क्वालिटी के हर्बल शैंपू से सिर धोएं.
  • बालों को ना तो बहुत ज्यादा गर्म और ना ही बहुत ज्यादा ठंडे पानी से साफ करें. मेहंदी में नींबू के रस के साथ एक अंडा मिला लें. उसके बाद पैक बनाकर सिर में लगाएं. इससे आपके बालों में चमक पैदा होगी.

कहीं आप भी तो नहीं हैं ‘डिजिटल आई सिंड्रोम’ के शिकार, जानें इसके लक्षण और बचाव

पत्तागोभी हो सकती है आपके दिमाग के लिए खतरनाक, जानें इसकी वजह

What do you think?

10 points
Upvote Downvote

Written by FUTURE TV

Future TV is an online portal for News, Business, Sports, Health, Tech 'N' Gadget, Entertainment & Lifestyle. Our key aspects are..

News | Business | Sports | Health 'N' Fitness | Tech 'N' Gadget | Entertainment | Lifestyle

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 

Loading…

0

Air India divestment process looks very uncertain amid Covid-19 crisis: Crisil

Gillette India profit drops 40.3% to Rs 52.38 crore in January-March